Mohammad Mustafa Khan Receives Skotch Award 2025 for Excellence in Governance and Development
नई टिहरी, 21 सितंबर 2025: टिहरी के जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा खान को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शासन व विकास में विशिष्ट योगदान के लिए वर्ष 2025 का ‘स्काच अवार्ड’ प्रदान किया गया। इसे शासन व विकास में विशिष्ट योगदान के लिए सरकार, संस्था व संगठनों को दिये जाने वाले सर्वोच्च स्वतंत्र सम्मान का दर्जा हासिल है।
खान को यह सम्मान नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर के सिल्वर ओक हाल में ‘लोकतंत्र विकास का अंतर्संबंध’ विषय पर शनिवार को आयोजित 101वें स्काच शिखर सम्मेलन में प्रदान किया गया। उन्हें सम्मान स्काच समूह के प्रबंध निदेशक दीपक दलाल ने प्रदान किया। बताया गया कि DPRO को यह पुरस्कार ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के बेहतर क्रियान्वयन के लिये दिया गया है।