Traffic Diversion in Dehradun After Bridge Damage Due to Heavy Rain – September 2025
देहरादून, 21 सितंबर 2025 : 16 सितंबर को देहरादून में भारी बारिश के कारण नंदा की चौकी के समीप टॉर्च नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। तब से देहरादून– विकास नगर पांवटा पर यातायात बाधित है। जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रेमनगर क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाने और जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। अलग-अलग मार्गों पर जाने वालों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं। यातायात विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।
शहर से सहसपुर / विकासनगर / पांवटा साहिब जाने वाले
रांघडवाला तिराहा → दरू चौक → बडोवाला रोड → चांदनी चौक → सिंघनीवाला तिराहा → धुलकोट/धर्मावाला → गंतव्य।
प्रेमनगर से सहसपुर / विकासनगर / पांवटा साहिब जाने वाले
प्रेमनगर चौक → ठाकुरपुर रोड → सिंघनीवाला अंडरपास → धुलकोट/धर्मावाला → गंतव्य।
प्रेमनगर से सुद्दोवाला / विधोली जाने वाले
प्रेमनगर चौक → ठाकुरपुर रोड → फोरलेन हाईवे सर्विस लेन → बालाजी धाम → सुद्दोवाला → गंतव्य।
सहसपुर / विकासनगर से देहरादून शहर आने वाले
धुलकोट तिराहा → सिंघनीवाला तिराहा → नयागांव → रतनपुर → मेहूँवाला → सेंट ज्यूड चौक → शिमला बाईपास चौक → शहर क्षेत्र।
सहसपुर / विकासनगर से प्रेमनगर आने वाले
धुलकोट → सिंघनीवाला तिराहा → चांदनी चौक → दरू चौक → प्रेमनगर।
पांवटा साहिब से प्रेमनगर आने वाले
धर्मावाला चौक → सिंघनीवाला अंडरपास → चांदनी चौक → दरू चौक → प्रेमनगर।
- प्रशासन की ओर से निर्धारित मार्गों का पालन करने से जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी और यात्रियों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।