CS Anand Bardhan Reviews Uttarakhand Budget Progress | Infrastructure, Connectivity & E-Office
देहरादून, 22 सितम्बर 2025 : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में उल्लिखित संतृप्तिकरण बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बजट सत्र में वित्त मंत्री द्वारा घोषित सभी संतृप्तिकरण बिंदुओं पर विभाग शीघ्र कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख पर्यटक स्थलों को शीघ्र हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि असुरक्षित पुलों और ट्रॉलियों का तत्काल जीर्णोद्धार किया जाए तथा जहां ट्रॉलियां संचालित हो रही हैं वहां पुल निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। गैर-सरकारी ट्रॉलियों का भी सेफ्टी ऑडिट कर नियमानुसार संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश की सड़कों को क्रैश बैरियर से संतृप्त करने की कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत करने के8 निर्देश भी दिए।
ई-ऑफिस को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग व जनपद स्तर के कार्यालयों को शीघ्र ई-ऑफिस से जोड़ा जाए और शासन के साथ इसकी लिंकेज की प्रक्रिया तेज की जाए। इसके लिए आईटी विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उन्होंने विज्ञान एवं नवाचार केन्द्रों की स्थापना में तेजी लाने को कहा। विशेष रूप से रुद्रप्रयाग जनपद में भूमि चिन्हित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। इसके साथ ही 13 रोजगार केन्द्रों को स्वरोजगार केन्द्रों में विकसित कर इन्हें लाइब्रेरी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि सुविधाओं से सुसज्जित करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों और 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में शीघ्र पुस्तकालय स्थापित किए जाएं। इन पुस्तकालयों को दून लाइब्रेरी की तर्ज पर सोसायटी मोड पर संचालित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, सी. रविशंकर, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, रंजना राजगुरू, हिमांशु खुराना और गौरव कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया।