Dehradun Police Crack Basant Vihar Girl Murder Case, Tenant Arrested, Brother Absconding
खुल गया सफेद कट्टे में मिली लाश का राज
देहरादून, 23 सितंबर। देहरादून पुलिस ने बसंत विहार क्षेत्र में हुई 22 वर्षीय युवती विशाखा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका का भाई विशाल मुख्य आरोपी के रूप में फरार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर की सुबह बसंत विहार थाना क्षेत्र के पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक सफेद कट्टे के अंदर युवती का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान विशाखा पुत्री बुधराम निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया जांच में युवती के हाथ-पैर बंधे पाए गए और उसकी हत्या मारपीट कर की गई थी।
एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस व एसओजी टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू की। फुटेज में मृतका के भाई विशाल और उसके किरायेदार लोकेन्द्र उर्फ राजा को मोटरसाइकिल से सफेद कट्ट ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजा को दबोच लिया।
पूछताछ में राजा ने खुलासा किया कि 21 सितंबर की रात नशे के विवाद में विशाल ने अपनी बहन विशाखा के साथ मारपीट की और उसके हाथ-पांव बांध दिए। पिटाई के दौरान विशाखा की मौत हो गई। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए विशाल ने राजा की मदद ली और दोनों ने शव को कट्टे में भरकर टी-स्टेट के जंगल में गड्ढे में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी लोकेन्द्र उर्फ राजा पुत्र बलराम सिंह निवासी बिजनौर, हाल किरायेदार स्मिथनगर प्रेमनगर, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी विशाल की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
इस जघन्य हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।