Give slug meta title meta description focus key phrase in english
देहरादून, 25 सितंबर, 2025 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक प्रकरण पर सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार परीक्षा केंद्र में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट तिवारी के निलंबन के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, नई टिहरी की इतिहास विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जांच में सामने आया कि 21 सितंबर को हरिद्वार जिले के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र बाहर भेजा गया था। आरोप है कि सुमन ने प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट बांबी पंवार नामक व्यक्ति को उपलब्ध कराया, जिसके बाद यह वायरल हुआ। साथ ही, उन पर साल्वर के रूप में परीक्षा से जुड़े होने के भी आरोप हैं। इस संबंध में उनके खिलाफ थाना रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई है।
शासन के अनुसार, सुमन का आचरण उत्तराखंड कर्मचारी आचरण नियमावली, 2002 का उल्लंघन है और इससे विभाग की छवि को गहरी क्षति पहुंची है। निलंबन की अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा तथा वे निदेशालय उच्च शिक्षा, हल्द्वानी से संबद्ध रहेंगी।
सचिव रंजीत सिन्हा द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सरकार पेपर लीक प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।