Traffic Resumes on Paonta-Dehradun Highway After Temporary Bridge Construction
देहरादून, 26 सितंबर 2025। हाल ही में हुई अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए पांवटा-देहरादून राजमार्ग पर अब यातायात बहाल कर दिया गया है। नंदा की चौकी के समीप टौंस नदी पर बने पुल का एक हिस्सा 15 और 16 सितंबर को हुई भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी।
लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ह्यूम पाइप डालकर अस्थायी पुल का निर्माण किया है। इस वैकल्पिक पुल पर अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिन-रात मेहनत कर यह व्यवस्था तैयार की गई ताकि देहरादून, विकासनगर और पांवटा साहिब से जुड़े हजारों लोगों को राहत मिल सके।
इस मार्ग के बंद होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि आसपास के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अस्थायी पुल के तैयार होने से अब सभी को कुछ हद तक राहत मिलने लगी है।
जिला प्रशासन ने बताया कि आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पहले चरण में रेस्क्यू और राहत कार्य पूरे कर लिए गए हैं और अब बुनियादी सुविधाओं की बहाली पर तेजी से काम हो रहा है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थायी पुल की मरम्मत और अन्य प्रभावित मार्गों की पुनर्स्थापना जल्द पूरी कर ली जाएगी।