Dussehra 2025: Traffic Diversion Plan for Parade Ground Dehradun on October 2
देहरादून, 30 सितंबर 2025 : आगामी 2 अक्टूबर को राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था और डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।
दोपहर 2 बजे श्री कालिका मंदिर, मोती बाजार से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल और कनक चौक से होते हुए शाम 4 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा और कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर का क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है, जहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
विक्रम व मैजिक रूट में बदलाव
प्रशासन ने विक्रम और मैजिक वाहनों के लिए भी नए प्रावधान किए हैं।
- रूट नंबर 3 के वाहन तहसील चौक तक ही चलेंगे और वहां से दून चौक व एमकेपी चौक होकर सीएमआई व धर्मपुर की ओर जाएंगे।
- रूट नंबर 5 और 8 के वाहन रेलवे गेट से ही वापस लौटा दिए जाएंगे।
- रूट नंबर 2 के विक्रम पंत रोड स्थित स्टैंड से नहीं चलेंगे और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से ही वापस भेजे जाएंगे।
सिटी बस सेवाओं में बदलाव
कैंट–राजपुर रोड की ओर जाने वाली बसें अब ओरिएंट चौक पेट्रोल पंप से संचालित होंगी और कनक चौक नहीं जाएंगी। क्लेमेंटाउन से राजपुर रोड–कुठाल गेट तक जाने वाली बसें अब पंत रोड के बजाय दर्शनलाल चौक और घंटाघर होते हुए चलेंगी। रायपुर रोड–मालदेवता–सहस्त्रधारा रूट की बसें चूना भट्टा से संचालित होंगी और सर्वे चौक तक यात्रियों को उतारकर वहीं से लौटेंगी।
पार्किंग व्यवस्था
सामान्य पार्किंग के लिए रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज और काबुल हाउस को निर्धारित किया गया है। वहीं, वीआईपी और अधिकारियों के वाहन परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब और स्मार्ट सिटी टिन शेड पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
राजपुर रोड से आने वाले वाहनों को ग्रेट वेल्यू तिराहा–दिलाराम चौक–घंटाघर–दर्शनलाल चौक से रेंजर्स ग्राउंड भेजा जाएगा। सहस्त्रधारा व रायपुर रोड से आने वाले वाहन कर्जन रोड होते हुए मंगला देवी और काबुल हाउस पार्किंग में जाएंगे। सहारनपुर रोड और चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए भी अलग रूट तय किए गए हैं।
यदि निर्धारित पार्किंग स्थल भर जाते हैं तो सचिवालय, जनपथ मार्केट, महिला पॉलिटेक्निक और कचहरी क्षेत्र को अस्थायी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
