Sri Mahant Indiresh Hospital Launches Quarterly Bulletin “Cancer Samvad” on Breast Cancer Awareness
देहरादून, 1 अक्टूबर 2025 : स्तन कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग ने अपना तिमाही बुलेटिन “कैंसर संवाद” जारी किया। बुलेटिन का विमोचन श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक अनीस, विभागाध्यक्ष ऑन्कोलॉजी डॉ. पंकज कुमार गर्ग, डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. रचित आहूजा एवं डॉ. पल्लवी कौल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ के लिए स्तन कैंसर जागरूकता पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक नर्सों ने भाग लिया। उन्हें सबसे पहले स्वयं स्तन की स्व-परीक्षा करने, फिर अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने और उसके बाद समाज में इस जागरूकता को फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का ऑन्कोलॉजी विभाग पूरे माह भर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके।
अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने इस पहल पर ऑन्कोलॉजी विभाग को बधाई दी और टीम को कैंसर जागरूकता व रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल अस्पताल के उस संकल्प का प्रतीक है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों और समाज को कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक संक्षिप्त (150 शब्दों का) संस्करण भी बना दूँ ताकि यह छोटे कॉलम या न्यूज़ बुलेटिन में फिट हो सके?