Tulas Institute Wins Uttarakhand Intercollege Kabaddi League 2025, GBPIET Pauri Tops Women’s Category
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी लीग सम्पन्न
देहरादून, 5 अक्टूबर 2025 : वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरकॉलेज कबड्डी लीग (बालक एवं बालिका वर्ग) का समापन तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून के तेंदुलकर पवेलियन में हुआ। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और रोमांचक प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। पुरुष वर्ग में तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि महिला वर्ग में जी.बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी (GBPIET Pauri) की टीम ने विजेता का खिताब जीता।
तुलाज़ के खिलाड़ी आकाश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ रेडर” (Best Raider) घोषित किया गया। साथ ही, तुलाज़ इंस्टीट्यूट के पाँच खिलाड़ियों — आकाश राजपूत, हरीश भट्ट, गुलशन कुमार, ईशान वत्सल और आयुष — का चयन उत्तर क्षेत्र (North Zone) टीम के लिए हुआ, जो संस्था के लिए गर्व का क्षण रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के सचिव (खेल) विकास चौहान, तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र तिवारी और रजिस्ट्रार डॉ. विजय उपाध्याय ने विजेता टीमों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन तुलाज़ स्पोर्ट्स क्लब “विक्ट्री” के हेड दीपक बहुगुणा और स्पोर्ट्स इंचार्ज दिनेश नेगी के निर्देशन में हुआ। छात्र समन्वयक अमन सिंह और निखिल कुमार ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन,