UKSSSC Exam Irregularities Inquiry Report Submitted to CM Dhami | CBI Probe Recommended
देहरादून, 11 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज अपनी अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।
इस जांच आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी द्वारा की जा रही है। आयोग ने अल्प समय में व्यापक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों और संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त किए और उनके आधार पर रिपोर्ट तैयार की।
मुख्यमंत्री धामी ने आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का गहन परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति पहले ही की जा चुकी है, ताकि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की संभावना समाप्त करने के लिए ठोस व्यवस्था की जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का भरोसा राज्य की परीक्षा प्रणाली पर कायम रहे।
“सरकार की प्राथमिकता योग्य अभ्यर्थियों को न्याय और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली सुनिश्चित करना है,” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी