Dehradun DM suspends Circle Bar license for 15 days after fire show incident
देहरादून, 14 अक्टूबर 2025 : राजधानी के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में फायर शो के दौरान लगी आग की घटना पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। घटना को गंभीर मानते हुए डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद उप जिलाधिकारी सदर और प्रभारी अधिकारी आबकारी हरी गिरी की संयुक्त टीम ने जांच रिपोर्ट सौंपी।
जांच में सामने आया कि बार प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की थी। तृतीय तल पर बने हॉल में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे, जब दो बारमैन “जग्लिंग और फायर शो” कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग भड़क गई, जिससे दोनों बारमैन झुलस गए। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि हॉल की छत लकड़ी और टहनियों से बनी थी, जिससे आग के तेजी से फैलने और बड़ी दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि “आमजन की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि बार प्रबंधन ने न केवल अनुज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन किया, बल्कि कर्मचारियों से ऐसे कार्य कराए जो उनकी क्षमता और प्रशिक्षण के दायरे में नहीं थे। इससे दर्जनों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
इन गंभीर लापरवाहियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 (b) एवं (e) के तहत कार्रवाई करते हुए सर्किल बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।