Doon Medical College Takes Strict Action Against PG Doctors for Late-Night Party — One Expelled, Fines Imposed on Several
देहरादून, 14 अक्टूबर 2025 : दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में देर रात पार्टी कर अनुशासन की सीमाएं लांघने वाले पीजी डॉक्टरों पर कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। अर्द्धनग्न होकर तेज़ संगीत पर पार्टी करने और पुलिस से विवाद करने की घटना के बाद कॉलेज की छवि धूमिल होने पर प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी सजा दी है।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बताया कि जिस पीजी डॉक्टर के कमरे में यह पार्टी आयोजित की गई थी, उसे हॉस्टल से निष्कासित कर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, अन्य दोषी छात्रों की पहचान कर प्रत्येक पर ₹5,000 का जुर्माना लगाने के निर्देश वार्डन को दिए गए हैं।
घटना के दौरान अनुशासन बनाए रखने में विफल रहने पर गार्ड कमांडर को पद से हटा दिया गया, जबकि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना पुलिस को परिसर में लाने के कारण संबंधित सुरक्षा गार्डों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है।
जांच समिति, जिसकी अध्यक्षता डीएमएस डॉ. एन.एस. बिष्ट ने की, में वार्डन डॉ. सुशील ओझा, डॉ. अभय कुमार, डॉ. डी.पी. तिवारी और डॉ. विजय भंडारी शामिल थे। समिति ने अपनी रिपोर्ट में अनुशासनहीनता और लापरवाही को गंभीर मानते हुए कठोर कार्रवाई की संस्तुति की थी।
कॉलेज प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि हॉस्टल परिसर में अनुशासन और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निगरानी प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा। हॉस्टल में नियमित गश्त, वार्डन की जवाबदेही और छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम जनता और छात्रों में भी इसकी व्यापक चर्चा रही। कई छात्रों ने इसे संस्थान की गरिमा के विपरीत बताते हुए कहा कि ऐसे व्यवहार से कॉलेज की साख पर बुरा असर पड़ता है। कॉलेज प्रबंधन ने दोहराया कि संस्थान की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए अनुशासन और मर्यादा का पालन सभी के लिए अनिवार्य है।