Dehradun: Woman Dies After Doctors Leave Gauze in Abdomen During Surgery, Nursing Home Suspended
देहरादून, 22 अक्टूबर 2025 : राजधानी देहरादून में निजी नर्सिंग सेंटर की लापरवाही से महिला की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नौ माह पहले डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी थी, जिससे संक्रमण फैल गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गंभीर लापरवाही सामने आई है। इस आधार पर नर्सिंग सेंटर का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
परिजनों के अनुसार, मृतका ने इसी वर्ष 29 जनवरी को उक्त नर्सिंग सेंटर में ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के चार दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद महिला को लगातार पेट दर्द रहने लगा। परिजनों का कहना है कि कई बार डॉक्टरों से परामर्श लेने के बावजूद सही इलाज नहीं किया गया। करीब 20 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उसे दोबारा भर्ती कराया गया, जहां से उसे ग्राफिक एरा अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहां जांच में पता चला कि ऑपरेशन के दौरान पेट में पट्टी छूट जाने से संक्रमण फैल गया था। उपचार के बावजूद महिला की मौत हो गई। इस खुलासे के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
