Cat Dispute in Dehradun Family Reaches Police Station | Animal Cruelty Case Filed
देहरादून, 26 नवंबर 2025। धर्मपुर में बिल्ली के बच्चों को लेकर एक संयुक्त परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक भाई ने बिल्ली के बच्चों को अशुभ मानकर अपनी स्कूटर की डिग्गी में बंद करके कहीं दूर छोड़ दिया।
शिकायतकर्ता रश्मि धीमान ने आरोप लगाया कि मार्च में उनके घर पर एक बिल्ली अपने दो बच्चों के साथ आ गई थी, जिनकी देखभाल वह कर रही थीं। उनके चाचा उमेश धीमान और चाची को बिल्लियों से परेशानी थी और उनका मानना था कि बिल्लियां अशुभ होती हैं।
रश्मि ने बताया कि चाचा ने उनकी बिल्लियों को अमानवीय तरीके से स्कूटर की डिग्गी में बंद कर दिया और उन्हें कहीं छोड़ दिया। विरोध करने पर चाची और उनके तीनों बेटे घर में घुस आए और रश्मि एवं उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। रश्मि ने सभी से खतरे की आशंका जताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
