Rudraprayag Bear Attack: Seven Women Injured, One Critical; Man-Eater Leopard Declared in Pokhara Range
रुद्रप्रयाग, 15 नवंबर 2025 : जिले में भालू की बढ़ती आक्रामकता लगातार चिंता का कारण बनती जा रही है। शुक्रवार सुबह जखोली ब्लॉक के बधाणी ताल क्षेत्र में घास लेने गई धारकुड़ी गांव की सात महिलाओं पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। हमले में सभी महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है।
घटना सुबह करीब नौ बजे की है। महिलाएं झुंड में आरक्षित वन क्षेत्र में घास लेने पहुंची ही थीं कि झाड़ियों से अचानक भालू निकलकर उन पर टूट पड़ा। हमले से घबराई महिलाओं ने शोर मचाया और आत्मरक्षा में दरांतियों से वार किया, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रणधार पहुंचाया, जहां से एक गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। कुछ महिलाओं को अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
अन्य क्षेत्रों में भी भालू की दहशत
उधर, देवाल विकासखंड के पलवरा, बमोटिया, बानुड़ी, सौरीगाड़ सहित कई गांवों में भी भालू की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार भालू कई मवेशियों का शिकार कर चुका है। बमोटिया गांव की विमला देवी ने बताया कि उनकी दूधारू गाय पर भालू ने हमला कर उसे मार डाला। वहीं बानुड़ी गांव के हिमांशु उनियाल ने कहा कि गुरुवार को भालू ने उनके कुत्ते पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और वन विभाग की बढ़ाई गई गश्त व ड्रोन निगरानी के बावजूद हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं।
पोखड़ा रेंज में गुलदार नरभक्षी घोषित
पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में सक्रिय एक गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया है। गुलदार ने बगड़ीगाड़ गांव की एक महिला को मार दिया था। ग्रामीणों ने तब तक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दिया जब तक नरभक्षी घोषित करने के आदेश नहीं मिले। देर रात करीब 11 बजे आदेश जारी हुए, जिसके बाद ग्रामीण माने।
वन विभाग ने प्रभावित गांवों में टीम तैनात कर दी है। ट्रैपिंग कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं। डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि गुलदार पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
