Tehri Bus Accident: 5 Pilgrims Dead, 13 Injured Near Kunjapuri Temple
टिहरी, 24 नवंबर2025 : टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर विकासखंड में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कुंजापुरी मंदिर दर्शन कर ऋषिकेश लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए। तीन घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों के यात्रियों की दो बसें ऋषिकेश के सदानंद आश्रम से भारत दर्शन यात्रा पर सोमवार को कुंजापुरी पहुंचीं थीं। बुधवार को वापस लौटते समय एक बस बैक करते हुए खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया और सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। प्रशासन ने बताया कि 10 घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनका उपचार चल रहा है।
मृतकों में दिल्ली द्वारका निवासी अनीता चौहान, राजस्थान के बांसवाड़ा से पार्थसारथी मधूसूदन जोशी, नमिता प्रभु, अनुज वेंकटरमन (पता मालूम नहीं) और सहारनपुर की आशु त्यागी शामिल हैं।
