विकासनगर (पीबी) : सावन में नाग का दिखना शुभ माना जाता है, लेकिन जब वही नागराज गांव के बीचों बीच आ जाएं, तो डर और दहशत लाजमी है। उत्तराखंड के विकासनगर के रजौली गांव में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां बारह फीट लंबा किंग कोबरा ग्रामीण बस्ती में पहुंच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर चौहड़पुर रेंज की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित काबू में किया गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को टिमली के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया।