Team White Wins DPA Mini Cricket Tournament Final with Stellar Performance
देहरादून, 25 सितंबर 2025: तनुष क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए छठे डीपीए मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीम व्हाइट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम मजेंटा को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी मजेंटा टीम ने शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी झटककर मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद अमित ठाकुर (शानदार बल्लेबाजी) और मन्नू नेगी (तेजतर्रार पारी) ने मिलकर व्हाइट को सम्मानजनक ही नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। व्हाइट ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 159 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मजेंटा टीम व्हाइट की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम सिर्फ 11.3 ओवर में 76 रन पर सिमट गई और व्हाइट ने एकतरफा अंदाज में खिताब पर कब्जा जमा लिया।
फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले कन्नू मिश्रा मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने वाले प्रदीप बिष्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर बने। मन्नू नेगी को बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला।