NHIDCL Turf Cricket Tournament 2025 Kicks Off in Dehradun — Eight Teams Compete with Enthusiasm
देहरादून, 12 अक्टूबर 2025 : राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को देहरादून में जोरदार आगाज हुआ। माजरा स्थित एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और निर्माण एजेंसियों की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।
टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्तराखंड शासन में सचिव लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैदान में जिस तरह खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेलते हैं, उसी भावना से हमें उत्तराखंड के विकास में भी एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।”
टूर्नामेंट में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, लोक निर्माण विभाग, एनएचआईडीसीएल, एनएचएआई, रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) की टीमें शामिल हैं। पहले दिन हुए नॉकआउट मुकाबलों में एनएचआईडीसीएल-बी, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई-ए और आरवीएनएल की टीमें जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
उद्घाटन समारोह में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी विशाल गुप्ता, लोनिवि (एनएच) के मुख्य अभियंता मुकेश सिंह परमार, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज कुमार मौर्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनएचआईडीसीएल के जीएम प्रोजेक्ट राज किशोर सिंह और मोहम्मद शादाब इमाम ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीव कंडवाल ने किया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।