SGRRU Sports Festival 2025: School of Humanities & Social Sciences Wins Overall Championship
देहरादून, 18 अक्टूबर 2025 : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में शनिवार को ‘खेलोत्सव-2025’ का भव्य समापन हुआ। छह दिवसीय इस खेल महाकुंभ में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्रों ने 21 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और दर्शकों को उत्कृष्ट खेल का अनुभव कराया। उद्घाटन कार्यक्रम में गणेश वंदना और म्यूजिक विभाग के छात्रों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने समां बांध दिया।
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रथपन के. पिल्लई ने खेलों के माध्यम से अनुशासन, धैर्य और नेतृत्व जैसे गुणों पर जोर देते हुए विजेताओं को बधाई दी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर ने छात्रों के बहुआयामी प्रदर्शन की सराहना की। खेलोत्सव के सचिव सत्य प्रकाश जोशी ने बताया कि यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा का नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास का मंच था।
प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अंशुल बिष्ट और बालिका वर्ग में साक्षी ने शीर्ष स्थान हासिल किया। 400 मीटर रिले में बालक वर्ग की जीत स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी ने और बालिका वर्ग की जीत स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज की टीम ने दर्ज की। रस्साकशी में बालक वर्ग की विजेता टीम स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ फार्मेसी रही।
सबसे अधिक पदक जीतकर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मंच संचालन ईशा शर्मा, कनिष्क रावत और यानिश रावत ने प्रभावशाली ढंग से किया। चेयरपर्सन डॉ. पुनीत ओहरी ने सभी प्रतिभागियों और फैकल्टी का आभार व्यक्त किया।
