AEBAS Implementation Workshop Held in Dehradun | Pharmacy Institutions

देहरादून, 18 दिसंबर 2025। श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पौंधा देहरादून में “इम्प्लीमेंटेशन ऑफ एईबीएएस” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जस्सुभाई हीराभाई चौधरी, उपाध्यक्ष भारतीय भेषजी परिषद, नई दिल्ली, डॉ. विभु साहनी, सेंट्रल काउंसिल मेंबर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं डॉ. शिवानंद पाटिल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यशाला में उत्तराखंड राज्य के लगभग 103 फार्मेसी कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि एईबीएएस केवल उपस्थिति प्रणाली नहीं, बल्कि ई-गवर्नेंस और गुड गवर्नेंस की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा स्किल डेवलपमेंट इन क्वालिटी कंट्रोल एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं तथा प्रत्येक राज्य की स्टेट काउंसिल को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।
डॉ. विभु साहनी ने सभी संस्थानों से एईबीएएस को शीघ्र लागू करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और शिक्षा का स्तर सुदृढ़ होगा। विशेषज्ञों ने बताया कि एईबीएएस बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से फर्जी उपस्थिति पर रोक लगाता है और रियल-टाइम निगरानी में सहायक है।
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल एवं निदेशक डॉ. शिवानंद पाटिल ने सभी अतिथियों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
