देहरादूून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार् भी हाईस्कूल और इंटर में बालिकाओं का दबदबा रहा। हाइर्स्कूल में बालिकाओं का पास प्रतिशत 88.94 फीसद और बालकों का 81.48 फीसद रहा। वहीं इंटर में बालिकाओं का 80.98 और बालकों का पास प्रतिशत 74.48 रहा। हाईस्कूल में कुल 85.17 इंटर में 80.96 फीसद बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में जसपुर की तनु चौहान पहले, चिन्यालीसौड की हिमानी दूसरे और यूएस नगर के राज मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर हाईस्कूल की परीक्षा में टिहरी गढवाल के सुशांत चंद्रवंशी पहले, यूएसनगर के आयुष रावत दूसरे और तीसरे स्थान पर टिहरी की शिल्पी रहीं।