अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की जबरदस्त स्ट्राइक, अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त
उत्तराखण्ड एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने मुठभेड़ में किया उ0प्र0 के सबसे बड़े आर्म्स डीलर को गिरफ्तार जो उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब समेत समूचे उ0प्र0 में करता था अवैध असलाहों की तस्करी।
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद( 06 सेमीऑटोमैटिक पिस्टल,तंमचे,कारतूस व मैगजीन)।
एसटीएफ के इस ऑपरेशन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा पिछले तीन दिवस से कुमाऊं क्षेत्र में लगाया था कैंप।।
देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स ने हथियारों की बडी खेप पकडी और बरेली के रहने वाले एक आरोपी को गिरफतार कर लिया। उसके कब्जे से 06 अवैध कन्ट्री मेड हथियार व कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कल देर रात्रि थाना पुलभट्टा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल पिछले तीन दिन से कुमाऊं में रहकर ऑपरेशन की स्वयं निगरानी कर रहे थे।
गिरफ्तार तस्कर इस्त्याक उर्फ सोनू के बारे में एसटीएफ को सूचना मिली कि वह हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखण्ड की सीमा पर आ रहा है। इस पर टीम ने पुलभट्टा पुलिस से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर बरा क्षेत्र में उसकी घेराबन्दी की। जैसे ही टीम उसके नजदीक पहुंची, आरोपी ने फायर शुरू कर दिया। जवाब में टीम ने भी फायर कर उसे दबोच लिया। उसने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है। वह उ0प्र0 के एटा, कानपुर म0प्र0 के मुरेना, राजस्थान के अल्वर से हथियार मंगा कर उ0प्र0 , उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है, इसी के चलते उसके खिलाफ कई राज्यों में मुकदमें दर्ज हैं। उसने अब तक करीब 400 पिस्टल/रिवाल्वर की तस्करी उ0प्र0 व उससे लगे राज्यों में की है। गिरफ्तार अभि0 ने बताया कि उन्होनें हथियारों की सप्लाई के लिए कोडवर्ड बना रखे हैं ताकि बातचीत व फोन में किसी को शक ना हो इसके लिए वह पिस्टल को (गाड़ी) व कारतूसों को कैप्सूल कहते हैं। पिस्टल उन्हें करीब 30हजार में मिलती है जिसे आगे 40हजार में पार्टी को बेच देते हैं।
बरामद माल का विवरण-
02देसी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक.32 बोर मय 04 मैगजीन
01देसी रिवाल्वर .38 बोर
03देसी तमंचे सिंगल शॉट ,22 बोर
01जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
₹7590 नगद
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या uk06 एजे 3180
अपराधिक रिकॉर्ड-
1.वर्ष 2011 में थाना भोजीपुरा में आर्म्स एक्ट का मुकदमा
2.वर्ष 2019 में थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट मुकदमा
3.वर्ष 2020 में थाना सिरसा हरियाणा में आर्म्स एक्ट का मुकदमा
4.वर्ष 2022 में थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट का मुकदमा