कोटद्वार : मंगलवार देर रात एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक लापता है। एसडीआरएफ की टीम लापता की तलाश कर रही है। कार में चार ही लोग सवार थे और ये सब एक ही गांव के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार कल देर रात ये सभी लोग गुमखाल बाजार से अपने गांव देवडाली लौट रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने तीन शव बरामद कर लिए थे, लेकिन चौथे की तलाश जारी है।
वाहन में सवार व्यक्तियों का विवरण:-
1. चंद्रमोहन सिंह, उम्र 62 वर्ष।
2. दिनेश सिंह, उम्र -63 वर्ष।
3. कमल सिंह, उम्र- 45 वर्ष।
4. अतुल बिष्ट, उम्र- 40 वर्ष।