देहरादून : अशासकीय विध्यालय महासंघ की बैठक मेें कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद स्वीक2ति दी गई। प्रान्तीय अध्यक्ष पी०सी० सुयाल ने चारों संघों की एकत प्रस्ताव रखा। सभा का संचालन कर रहे अनिल नौटियाल जनपदीय मंत्री ने उक्त चारों एसोसिएशनों का एक संयुक्त गठबन्धन बनाने का प्रस्ताव रखा ।
इसके अलावा नियुक्तियों पर रोक हटाने का प्रस्ताव के साथ ही प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति प्रकरण पर भी चचा की गई। बैठक में अधिकारियों के पदों को सेवा विस्तार किए जाने का कड़ा विरोध किया गया। प्रस्ताव रखा गया कि राजकीय विद्यालयों की भांति 300 की छात्र संख्या पर प्रत्येक विद्यालय में एक प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजन किया जाए। अर्जित अवकाशों का नकदीकरण की भी मांग रखी गई।
अशासकीय विध्यालय महासंघ की बैठक मेें कई प्रस्तावों पर चर्चा
Leave a comment
Leave a comment