उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा शुरू हाने में अब दो सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में प्रशासन यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। शनिवार सुबह उत्तरकाशीद के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी ने यमुनोत्री हाइवे का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये । उन्होंने पालीगाड़ मे निर्माणाधीन सुलभ शौचालय का निर्माण करने को कहा। यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर दो अफसरों उन्होंने ऐसे स्थलों पर दोनों ओर पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन डाबरकोट का स्थलीय निरीक्षकण के बाद वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल व SDRF नियुक्त करने को कहा। डीएम व एसपी ने यात्रा मार्ग पर अअतिक्रमण एवं रेता/बजरी/ईंट को हटाने के निर्देश भी दिए।
यात्रा रुट पर पडने वाले पर्यटन पुलिस चौकियों, ड्यूटी प्वाइंट, यात्री पंजीकरण केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों आदि पर कर्मचारियों की रहने-खाने की प्रोपर व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को यथाआवश्यक निर्देश दिये गये। संवेदनशील स्थानों/रूट पर साइन बोर्ड लगाने के दिये निर्देश। स्यानाचट्टी से आगे संकरे मार्ग पर वन-वे सिस्टम से यातायात चालने के निर्देश दिये।
UttrakhandChar Dham : यमुनोत्री हाईवे में डेंजर जोन पर तैनात रहेगी पुलिस व एसडीआरएफ, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
Leave a comment
Leave a comment