रामनगर : एसटीएफ ने धोखाधडी के आरोपी एक कुख्यात को रामनगर से गिरफतार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया के इन दिनों पुलिस प्रदेश में कुख्यातों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज प्रातः एसटीएफ कार्यालय में सूचना मिलने पर एसटीएफ की कुमाऊं टीम एवं कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में थाना रामनगर जनपद नैनीताल के 25000 रु. के ईनामी अपराधी बचे सिंह अधिकारी को रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी 420 आईपीसी के मुकदमें में पिछले वर्ष से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार इनामी अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में मु.अ.सं. 92/2022 धारा 420 भा.द.वि. दर्ज हुआ था, जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। पकड़े गए शातिर अभियुक्त द्वारा स्थानीय कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है जिसमें इसके विरुद्ध भिन्न-भिन्न न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं इसके अलावा इस अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में पूर्व में भी कई मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं । इसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार इनामी ने पूछने पर बताया कि फरारी के दौरान वह रामनगर से भागकर वृंदावन, हरिद्वार, बरेली इत्यादि जगहो में पुलिस से छिपकर रहा।