रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में मौसम पहाड से लेकर मैदान तक रंग बदल रहा है। पिफलहाल मौसम के मिजाज में बदलाव की गुंजाइश भी कम ही नजर आ रही है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से केदारनाथ धाम में चल रही तैयारियां प्रभावित हुई हैं। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अ्रपैल को खोल दिए जाएंगे।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि खराब मौसम के कारण व्यवस्थाओं एवं कार्यों में व्यवधान हुआ है। इससे भैरव गदेरे के समीप ग्लेशियर आने के कारण यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इसके अलावा केदारनाथ धाम में कुछ पेयजल लाइनें, विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। वहां बनाए जा रहे टैंट को भी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि आज मौसम अभी कुछ ठीक है। धाम और यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में अवरुद्ध यात्रा मार्ग को सुचारू कर दिया गया है। संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए हैं।