नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 23 मई 2023 को UPSC फाइनल रिजल्ट 2022-23 की घोषणा के साथ UPSC टॉपर्स लिस्ट 2023 जारी कर दी है।
इस परीक्षा में इशिता किशोर टापर रही हैं। वैसे टापर्स में पहले चार स्थानों पर महिलाओं का दबदबा रहा है। इशिता किशोर के बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। कुल 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. इनमें से 89 सामान्य वर्ग से, 28 ईडब्ल्यूएस से, 52 ओबीसी से 5 और 4 एससी और एसटी से हैं। हम पूरे देश में यूपीएससी टॉपर 2023 द्वारा किए गए प्रयासों को दिल से बधाई और ईमानदारी से सराहना करते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा के टापर्स में महिलाओं का दबदबा, पहले स्थान पर इशिता किशोर
Leave a comment
Leave a comment