देहरादून : एसटीएफ ने तीन किलो अफीम के साथ एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक सप्ताह से एसटीएफ के रडार पर था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात्रि एसटीएफ की एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड बॉर्डर पर ड्रग की बड़ी डिलीवरी होने की सूचना मिली थाी। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से एक अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्त से ड्रग के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क हेतु: 0135 – 2656202, 9412029536
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-
1.राकेश पुत्र मेहताब सिंह निवासी ग्राम ताल गोटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 24 वर्ष।
बरामद माल का विवरण-
2 किलो 926 ग्राम अवैध अफीम