काशीपुर : स्पेशल टास्क फोर्स ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से ब्रांडेड कंपनियों की 1250 बोरियां पकडी गई। इसके अलावा सीमेंट से भरे दो ट्रक भी मिले। यहां ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में नकली सीमेंट भरी जा रही थी
शनिवार देर रात्रि उत्तराखंड एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि काशीपुर क्षेत्र में चोरी छुपे एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है ।जिस पर टीम के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधियों व कोतवाली काशीपुर पुलिस को साथ लेकर काशीपुर के टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक बड़े गोदाम में छापा मारा गया। जहां पर एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित होती पाई गई फैक्ट्री परिसर से दो ट्रक नकली सीमेंट से भरे हुए तथा फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांडो का नकली सीमेंट व खाली कट्टे तथा नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद हुए। मौके से एक व्यक्ति कमल सागर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि इस फैक्ट्री का असली मालिक वसीम पुत्र मेहंदी हसन निवासी पत्थर खेड़ा थाना भोट जिला रामपुर है और वह वसीम का मुंशी है। जो यहां का काम देखता है।मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी संजय शर्मा द्वारा फैक्ट्री का अवलोकन कर बताया कि जिन कट्टों पर अल्ट्राटेक का नाम अंकित है वह कट्टे डुप्लीकेट तरीके से छपवाए गए हैं। इन कट्टों में जो बैच नंबर व एमआरपी अंकित है वह स्पष्ट नहीं है ।
एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमाऊ के उधम सिंह नगर जिले में नकली सीमेंट बनाए जाने और उसे बाजार में बेचे जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को निर्देशित किया गया था। इस नकली सीमेंट की फैक्ट्री का संचालन उत्तर प्रदेश निवासी वसीम के द्वारा किया जा रहा था। जो कि फरार है। उसके ऊपर उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चलाने के कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-
बरामद माल का विवरण-
1.1250 नकली सीमेंट के कट्टे ( अल्ट्राटेक, एसीसी )
2.1200 नकली सीमेंट के खाली कट्टे ( अल्ट्राटेक, बांगर , मॉयसम )
3. नकली सीमेंट बनाने के उपकरण
4. वाहन ट्रक संख्या UK06 CB 2980 व वाहन कैंटर संख्या UP22 AT 2626।