देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अगले दो दिन में मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है। आने वाले चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
प्रदेश में गुरुवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रह सकता है। शुक्रवार को सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। विभाग के अनुसार आगामी 27 जून तक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि चार धाम आने वाले यात्री मौसम का अपडेट लेते रहें। साथ ही यदि यात्रा करनी है तो सावधान रहें। नदी नालों के किनारे बसी बस्तियों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है।