देहरादून : उत्तरकाशी जिले में चिन्यालीसौड के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से मां बेेटेे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया।
घटना बुधवार सुबह की है। चिन्यालीसाैैडसे ग्राम इंद्रा टिपरी जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचनाुं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर कार में फंसे घायल को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही शव भाी खाई से निकाले गए। एसडीआरएफ टीम ने बताया कि इस वाहन (HR26BE6018) में 03 लोग सवार थे। कार में एक महिला और उसके दो बेटेे सवार थे। दोनों सेना में हैं।
घायल का विवरण-
1- श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
मृतक का विवरण-
1- श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।