देहरादून : केदारनाथ में मंदिर के भीतर श्रद़धालु मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बदरी केदार मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले में जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है।
दरअसल कई श्रद़धालु मंदिर में वीडियो शूट कर रहे है। यहां तक कि गर्भगृह में भी वीडियो बनाए जा रहे है। इससे भक्तों की धार्मिक भावना आहत हो रही है। मंदिर समिति के अनुसार मंदिर समिति लोगों के माेेबाइल रखने के लिए एक कक्ष की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें भक्तों के मोबाइल रखने की सुविधा होगी। पिफलहाल भक्तों से मोबाइल के स्विच आफ करने का अनुरोध किया जा रहा है।