रुद्रप्रयाग : बहू के साथ जंगल मवेशियों के लिए घास लेने गई वृद़धा ने गुलदार से भिडकर बहू की जान बचा ली। हालांकि गुलदार के साथ हुए संघर्ष में उसे गहरी चोटें आई हैं। दोनों को अस्पताल में भ्ाार्ती कराया गया है।
घटना अगस्त्यमुनि ब्लाक की है। फ़़लई गांव की रहने वाली 62 वर्ष की जानकी देवी रोज की तरह बहू पूनम के साथ घास लेने जंगल गई। साथ में गांव की अन्य महिलाएं भी थीं। इस बीच अचानक गुलदार ने पूनम पर हमला कर दिया। यह दृश्य देख सभी लोग घबरा गए। इतने में पूनम की सास जानकी देवी ने दरांती से गुलदार पर हमला कर दिया। इस पर गुलदार पूनम को छोड जानकी से भिड गया। जानकी देवी उस पर लगातार दरांती से वार करती रहीं। कुछ देर में ग्रामीण भ्ाीाी मौके पर पहुंचे और शोर मचाया इस पर घायल गुलदार भी भाग गया।