उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र में स्वारीगाड़ के पास एक वाहन खाई में जा गिरा। हादसे एक व्यक्ति कीद मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना शनिवार सुबह की है। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने हादसे की जानकारी एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम ASI त्रिभुवन सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जो भटवाड़ी से गंगनानी की ओर जा रहे थे, जिनमें से एक व्यक्ति घायलावस्था में स्वयं ही बाहर निकल आया था जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के अंदर ही फंसा हुआ था।
टीम ने लगभग 50 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी जिसमें देखा कि दूसरा व्यक्ति वाहन के अन्दर ही फंसा हुआ था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी।
विवरण
घायल का नाम:- नवनीत सिंह पुत्र श्री देवेंद्र सिंह, 32 वर्ष
मृतक व्यक्ति का नाम :- श्री मोहन सिंह, उम्र 48 पुत्र श्री नारायण सिंह
उपरोक्त दोनों निवासी :- ग्राम श्याबा जिला उत्तरकाशी के रहने वाले है।