उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गुजरात के यात्रियों की एक बस खाई में जा गिरी। बस में कुल 33 यात्री सवार थे। इनमें से 27 को हल्की चोटे आई हैं, जबकि छह की तलाश जारी है।
घटना रविवार शाम की है। गंंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे की खबर पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि बस में सवार कुल 33 लोगों में से 27 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।अन्य की तलाश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं है।