टिहरी : टिहरी जिले में चंबा में थाने के पास जबरदस्त भूस्खलन के मलबे से एक और युवक का शव मिला है। जबकि मलबे में दबी कार से दो महिलाओं और एक बच्चे का शव पहले ही निकाला जा चुका है। मौके पर अभी तलाश जारी है।
घटना साेेमवार की है। चंबा थाने के पास एकाएक पहाडी से मलबा आ गिरा। आसपास के लोोगों ने तत्काल पुलिस का सूचना दी। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से 03 शव बरामद किए।
मृतक का नाम – प्रकाश उम्र लगभग 32 वर्ष।
SDRF का राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।