टिहरी : टिहरी जिले में चंबा में थाने के पास जबरदस्त भूस्खलन हाेेने के समाचार हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में से एक कार दब गई। इसमें दो महिलाओं औरद एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना साेेमवार की है। चंबा थाने के पास एकाएक पहाडी से मलबा आ गिरा। आसपास के लोोगों ने तत्काल पुलिस का सूचना दी। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से 03 शव बरामद किए।
मृतकों का विवरण:-
1. पूनम खंडूरी पत्नी श्री सुमन खंडूरी, 30 वर्ष
2. बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, 04 वर्ष
3. सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी, 32 वर्ष
उपरोक्त सभी ग्राम – जसपुर, कंडीसौड, टिहरी के निवासी है।