उत्तरकाशी : बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर किसाला पुल के पास एक व्यक्ति नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद कर लिया है। वह औरंगााबाद का रहने वाला था।
घटना मंगलवार की है। भाव साहेब श्याम राव उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम धौंदल जिला ऑरेंगाबाद, महाराष्ट्र अपने दोस्तों के साथ यमुनोत्री दर्शन को आए हुए थे। यमुनोत्री से लौटते हुए ये लोग बडकोट के पास किसाला नदी पर स्नान के लिए रुके। दाेेस्तों के अनुसार इस दौरान उक्त व्यक्ति का संतुलन बिगड गया और वह तेज धारा की चपेट में आ गया। दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और तलाश शुरू की। नदी में सर्चिंग के दौरान लगभग 02 किलोमीटर आगे उक्त व्यक्ति के शव को नदी के बीच पत्थरो में फंसा हुआ था।