देहरादूनः तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर सियासी पारा चरम पर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह आइएनडीआइए की सोच को दर्शाता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू करते हुए इसे नष्ट करने को कहा था। इस बयान देश भर में उबाल है। भाजपा के साथ ही कई संगठन उनसे माफी मांगनेे की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग भी कर रहेे हैं। दूसरी ओर उदय अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और ये बात मैं लगातार बोलूंगा।