देहरादून : राेेमांच के शौकीन अब ऋषिकेश क्षेत्र में राफ्टिंग के साथ ही बंजी जंपिंग का लुत्फ भ्छाी उठा पाएंगे। शिवपुरी में पर्यटन विभाग एक साइट तैयार करा चुका हैं। इसके अलावा दो साइटों पर काम चल रहा है।
ऋषिकेश एवं इसके आसपास के इलाके में राफ्टिंग बरसात में बंद कर दी जताी है, जबकि सितंबर में यह शुरू होती है। गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वालों का तांता लगा रहता है। ऐसे में अन्य साहसिक खेलों को बढ1ावा देने की योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत बंजी जंपिग की शुरुआत की जा रही है।