ऋषिकेश: गंगा के कौडियाला मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में आज से राफ्टिंग शुरू होने जा रही है। पहले चरण में मरीन ड्राइव के साथ ही शिवपुरी तथा क्लब हाउस से मुनिकिरेती तक अनुमति दी गई है।
आमतौर पर मानसून के मददेनजर जुलाई और अगस्त में राफ्टिंग पर प्रतिबंध रहता है। सितंबर से राफ्टिंग पिफर से शुरू हो जाती है। इस बार जलस्तर अधिक होने के कारण एक सितंबर से राफ्टिंग आरंभ नहीं हो पाई। राफ्टिंग प्रबंधन समिति से जुड़ी तकनीकी टीम ने शुक्रवार को राफ्टिंग की संभावनाओं का आकलन किया। इसके बाद ही अनुमति दी गई।
G