देहरादूनः करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द ही अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। उनके महानिर्वाण दिवस पर फिल्म का मुहूर्त होगा। इस फिल्म में बाबा की भूमिका में उनके पौत्र नजर आएंगे। बाबा की पत्नी की भूमिका में अभिनेत्री माया जयसवाल होंगी। इनके अलावा अरुण गोविल, राजपाल यादव जैसे नामचीन कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी।
फिल्म के निर्देशक शरद ठाकुर के अनुसार इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। फिल्म में बाबा नीम करौरी बाबा की भूमिका उनके पौत्र डॉक्टर धनंजय शर्मा निभाएंगे। वहीं बाबा की पत्नी का रोल अभिनेत्री माया जयसवाल निभाएंगी। बाबा के बाल्यकाल की भूमिका मनोज जोशी करेंगे तो आगे का अभिनय बाबा के पौत्र करेंगे। फिल्म के निर्देशक शरद सिंह ठाकुर ने उम्मीद जताई कि 24 फरवरी 2024 को इसे रिलीज कर दिया जाएगा।