देहरादून: सहायक कृषि अधिकारी के 34 पदों के लिए 26 नवंबर 2023 को लिखित परीक्षा होगी। अभ्यर्थी पांच अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक के 34 पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर कृषि निर्धारित है। आवेदन पत्र का प्रारूप आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in में भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी भी दी जाएगी।