देहरादून : गोवा में राष्ट्रीय खेलों में पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने 10 किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अंकित को बधाई दी है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड से पोस्ट शेयर कर जीत की खुशी मनाई।
अंकित ने 10 किमी रेस 29 मिनट 51 सेकंड में पूरी की। मूल रूप से पौड़ी जिले के पैठाणी स्थित बनास गांव निवासी अंकित पूर्व में भी कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुके हैं। इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड कुल तीन स्वर्ण पदक जीत चुका है।
हाल ही में एथलीट सूरज पंवार ने 20 किमी वॉक रेस और निखिल भारती ने पेंचक सिलाट में गोल्ड मेडल जीता है। इसबार उत्तराखंड का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। गुजरात में 2022 के राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को एक गोल्ड मेडल से संतुष्ठ रहना पड़ा था। प्रतियोगिता के आने वाले दिनों में भी उत्तराखंड से स्वर्ण पदक की उम्मीद है।