देहरादून: देहरादून में गुरुवार को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक अंशुमन,आइजी गढ़वाल सहित एसएसपी देहरादून व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वारदात में जिन भी व्यक्तियों का हाथ है, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सूत्रों का कहना है कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।