बहादराबाद: दिल्ली हाईवे पर बाइक पर सवार अमेरिकी नागरिक का शव गड्ढे में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। कैलीफोर्निया निवासी कॉर्बिन माइकल बाइक से दिल्ली से उत्तराखंड आए थे।
ऐसा माना जा रहा है कि अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गए और मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और शासन के माध्यम से अमेरिकी दूतावास को दी सूचना गई है।
पुलिस के मुताबिक, राहगीरों ने सूचना दी कि दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद के बढ़ेड़ी में गड्ढे में एक बाइक सवार का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई तो। शुरुआती छानबीन में पता चला कि कोर्बिन माइकल अपनी बाइक पर रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के लिए अमेरिकी दूतावास में संपर्क किया गया है।