देहरादून : द्वितीय विनय विंडलास मेमोरियल प्राइज़ मनी बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप का खिताब जस्सी क्लब पंजाब ने जीता । उत्तराखंड बेसबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित आल इंडिया विनय विंडलास मेमोरियल क्लब चेम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में आज जस्सी क्लब पंजाब का मुकाबला 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ से हुआ जिसमें चार पारी के एक तरफे मुकाबले में पंजाब की टीम ने चंडीगढ़ को 12- 2 के स्कोर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
पंजाब की ओर से लवप्रीत , गुरप्रीत एवं गुरजंत ने 3- 3 रन बनाए अभिजीत, सुंदर एवं चरन कौर ने एक एक रन बनाए ! चेम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ पिचर, क्षेत्र रक्षक , बैटर हिटर का खिताब क्रमशः सूरज पंजाब, अजय चंडीगढ़, गुनप्रित उत्तराखंड, गुरजंत पंजाब एवं योगेश उत्तराखंड को नवाजा गया !विजेता टीम को डेढ लाख रुपये एवं उपविजेता टीम को एक लाख का नगद पुरष्कार एवं ट्रॉफी मुख्य अथिति सहायक खेल निदेशन राजेश ममगाईं एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय बास्केबाल टीम के कप्तान विशेष भृंगवंशी ने प्रदान की
इस अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा विश्विद्यालय के खेल प्रभारी मोहित सिंह बिष्ट , आयोजक सचिव सतीश आनंद , यू एन चुल्लू, विमल हरनाल, डी पी सिंह , गुरचरण सिंह , बृजेन्द्र राणा,डी एम लखेड़ा, संजीव डोभाल, प्रदीप बिष्ट,ज्योतिष घिल्डियाल, अश्विनी कुमार, प्रीतम सिंह ,एवं रविन्द्र पाल मेहता आदि उपस्थित थे!