देहरादून: जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी की गढ़वाल की पहली और उत्तराखंड की 22वीं लाइब्रेरी का शुभारंभ थानो जिला डोईवाला की उपजिलाधिकारी अर्पणा ढोडियाल ने किया।
जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी खोलने का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षा में पड़ने वाले छात्र छात्राओं को की हर सम्भव मदद करने से है। इससे पहले टनकपुर चम्पावत के पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी की शुरुआत टनकपुर से की थी, जो अब बढ़ते-बढ़ते 22वीं लाईब्रेरी तक पहुंच गई है।
जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी समिति के समन्वयक (Coordinator) अनिल चौधरी पिंकी ) ने बताया कि हमारा उद्देश्य हर छोटे कस्बों तथा गांवों में एक सिटीजन पुस्तकालय खोलने का है।
लाईब्रेरी उद्घाटन में ज्वाइन सेकेट्री चन्द मोहन गोस्वामी विधानसभा उत्तराखंड, पल्लवी पंत ,परम पंत, दीवान सिंह, रेखा बहुगुणा, सुनील बड़ौनी, अनिल कुशहलपाल,विनीत रावत, गीतांजलि, सोबत सिंह सजवान, महेश कुकरेती, मदन मोहन आदि लोग उपस्थित थे